‘कलेक्टर रेट बढ़ाकर जनता की जेब पर डाला बोझ’
भाजपा सरकार द्वारा कलेक्टर रेट बढाकर जनता की जेब पर बोझ डालने का काम किया जा रहा है। जबकि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई से जनता पहले ही परेशान है। ये विचार वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने सोमवार को बयान में व्यक्त किये।
ओमवीर सिंह पंवार ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि पर्दे के पीछे स्टांप ड्यूटी, भवन निर्माण सामग्री में बढ़ोतरी कर सरकार जनता की जेब ढीली करने में लगी है। जबकि बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाने का दावा किया गया था। डॉ. ओमवीर पंवार ने कहा कि बढ़ाये गये नए सर्कल रेट से औद्योगिक नगरी पानीपत में जमीन खरीदने वाले लोगों को गहरा झटका लगा है। जबकि पानीपत में सुविधाओं के नाम पर कुछ नही और सर्कट रेट आसमान में पहुंचाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में पानीपत ग्रामीण हलके की कालोनियों में हालात खराब है। सरकार को जनता को सुविधाएं देनी चाहिये पर कलेक्टर रेट बढाकर जनता की जेबें ढीली की जा रही है।