हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष व राव नरेंद्र को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने दिखाया दूरदर्शिता का परिचय : नीरज गुप्ता
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली स्थित निवास पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। उन्होंने चौथी बार नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा...
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली स्थित निवास पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। उन्होंने चौथी बार नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फूलों का बुक्का भेंट कर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया।
नीरज गुप्ता ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष और राव नरेंद्र यादव को हरियाणा कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करना हाईकमान का एक दूरदर्शी निर्णय है। यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह जोड़ी आने वाले समय में भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए कांग्रेस को सत्ता में वापसी दिलाएगी।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की राजनीति के मजबूत स्तंभ हैं और उनकी अनुभवी नेतृत्व क्षमता का लाभ पार्टी को ज़रूर मिलेगा। राव नरेंद्र यादव जैसे वरिष्ठ नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने का काम किया गया है।
इस अवसर पर नीरज गुप्ता के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एन.के. शर्मा, शगुन चंद जैन, प्रेम सिंह यादव, बलजीत हुड्डा, जयपाल पांचाल, रणबीर सिंह ठाकुर और राव बलवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
नीरज गुप्ता ने बताया कि 6 अक्तूबर को चंडीगढ़ में राव नरेंद्र यादव प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा भर से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चंडीगढ़ पहुंचकर उनका स्वागत करेंगे।