रिफाइनरी रोड पर बस-ऑटो की टक्कर, एक की मौत, कई घायल
पानीपत (हप्र) : गांव सिंहपुरा से रिफाइनरी नेफ्ता क्रैकर प्लांट की तरफ जा रहे ऑटो को बृहस्पतिवार एक बस चालक ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। थाना सदर...
Advertisement
पानीपत (हप्र) :
गांव सिंहपुरा से रिफाइनरी नेफ्ता क्रैकर प्लांट की तरफ जा रहे ऑटो को बृहस्पतिवार एक बस चालक ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया। थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में सूरज निवासी ग्राम दवरई, जिला बदायुं ने बताया कि वह भाई सुरजीत, सत्यपाल व अन्य साथियों के साथ ऑटो में ड्यूटी पर जा रहे था कि एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें वह, उसका भाई सुरजीत, अजीत, राजकुमार और अन्य साथी घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुरजीत को मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement
×