Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिहोवा में 2.4 एकड़ में निर्माणाधीन 2 अवैध कालोनी पर चला बुल्डोजर

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि राजस्व संपदा पिहोवा में 2.4 एकड़ में पनप रही दो अवैध कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने कहा कि डीटीपी विभाग के पास राजस्व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र जिले के कस्बा पिहोवा में अवैध निर्माण को नष्ट करती जेसीबी। -हप्र
Advertisement
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि राजस्व संपदा पिहोवा में 2.4 एकड़ में पनप रही दो अवैध कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने कहा कि डीटीपी विभाग के पास राजस्व संपदा पिहोवा के एनएच 152 पर लगभग 2.4 एकड़ में पनप रही दो अवैध कालोनी के पनपने का मामला आया था, जिसके उपरांत विभाग द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी कर जरूरी अनुमति लेने के आदेश दिए गए थे, परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों ने न तो अवैध कालोनियों में किए जा रहे निर्माण को रोका और न ही विभाग से अनुमति प्राप्त की। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा इन अवैध कालोनियों में निर्माण को नष्ट करने का काम किया गया है।

Advertisement
Advertisement
×