मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी तरीके से प्राॅपर्टी बेचने के मामले में बिल्डिंग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

थाना शहर यमुनानगर की पुलिस टीम ने टैगोर गार्डन में फर्जी तरीके से प्रापर्टी बेचने के मामले में नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रामपाल मान को किया गिरफ्तार। आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड...
Advertisement

थाना शहर यमुनानगर की पुलिस टीम ने टैगोर गार्डन में फर्जी तरीके से प्रापर्टी बेचने के मामले में नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रामपाल मान को किया गिरफ्तार। आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रबंधक नरेंद्र राणा ने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-8 निवासी योगेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी एक प्रापर्टी यमुनानगर में टैगोर गार्डन में है। इस प्रापर्टी पर विवाद चल रहा है, जिसके चलते कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। आरोप है कि विक्रम बक्शी व विशाल बक्शी दोनों भाइयों ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर इस प्रापर्टी पर नई प्रापर्टी आईडी बनाई। करोड़ों की इस प्रापर्टी को धोखे से सस्ते में बेच दिया गया। इस मामले में पुलिस ने जांच की। पुलिस ने आरोपियों को बुलाया, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बाद नगर निगम से रिकार्ड लिया गया, जिसमें पता लगा कि आरोपियों ने नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रामपाल मान के साथ मिलकर यह प्रापर्टी आईडी बनाई है। 140 गज की यह प्रापर्टी थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments