भवन निर्माण मजदूरों मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, श्रम मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बृहस्पतिवार को भवन निर्माण मजदूरों ने जुलाना में लेबर शेड से तहसील कार्यालय तक प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले इन मजदूरों की बैठक कस्बे में जलघर के पास स्थित लेबर शेड में भवन निर्माण कामगार यूनियन के जुलाना खंड प्रधान सुभाष पांचाल की अध्यक्षता में आयोजित हुर्ई। बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव कामरेड सुखबीर व सीटू नेता कामरेड रमेशचंद्र ने बताया कि 10 जुलाई को श्रम कल्याण बोर्ड ने श्रम मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर निर्माण मजदूरों के तमाम कार्य पर यह कहकर रोक लगा दी कि कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जो पंजीकरण करवाने, काम की तस्दीक कराने, सुविधा राशि जारी करवाने में उजागर हुआ है।
'भवन निर्माण यूनियन नहीं बनेगी बलि का बकरा'
इस प्रकार का फैसला बेहद शर्मिंदगी भरा हैं और मजदूर विरोधी हैं जिसे यूनियन किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। खंड प्रधान सुभाष पांचाल व उप प्रधान सुल्तान जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाए मजदूरों को बलि का बकरा बना रही है। मजदूरों के तीन-तीन महीनों से सुविधा के आवेदन 100 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं, लेकिन जांच के नाम पर अस्थाई रोक लगा दी है । उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने शुरू से ही मजदूरों के हकों पर ढाका डाला है । कई-कई वर्षों से कन्यादान, पितृत्व-मातृत्व, स्कूटी, मृत्यु आदि के आवेदनों की राशि रुकी हुई है और आवेदनों पर बार-बार अनाप-शनाप आपत्तियां लगा रही है। इस कारण मजदूरों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इधर, जींद शहर में भी निर्माण मजदूरों ने बंद किए गए पंजीकरण को बहाल करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और श्रम मंत्री अनिल विज के नाम मांगों का ज्ञापन सहायक कल्याण अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन से पहले तमाम निर्माण मजदूर नेहरू पार्क में इकट्ठे हुए और एक जनसभा की जिसकी अध्यक्षता भवन निर्माण कामगार यूनियन संबंधित सीटू के ब्लॉक प्रधान जोगिंदर ईगराह व संचालन पवन कुमार ने किया।