Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Building collapse in Mohali : शोरूम का लेंटर गिरने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा मृतक का शव, तीन घायलों को भी अस्पताल से मिली छुट्टी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
dainik-logo.jpg
Advertisement

मोहाली, 14 जनवरी (हप्र) : सोमवार को टीडीआई सिटी के सामने सेक्टर-118 में एक शोरूम की दूसरी मंजिल का लेंटर गिर जाने से चूहड़माजरा के रहने वाले जसविंदर की मौत के मामले में पुलिस ने कॉन्ट्रेक्टर जसवीर सिंह के खिलाफ बलौंगी थाने में बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है। जसवीर सिंह पठानकोट का रहने वाला है। यह मामला सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। वहीं, मृतक जसविंदर सिंह के शव का सिविल अस्पताल फेज-6 में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। कॉन्ट्रेक्टर जसवीर सिंह फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

इस हादसे में जसविंदर सिंह के साथ तीन अन्य मजदूर उदय पासवान (42), कर्ण कुमार (30), कुलदीप पासपान (25), निवासी एयरोसिटी भी घायल हुए थे, जिन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, शोरूम मामले में गमाडा के सीए मोनीश कुमार ने बताया कि शोरूम का नक्शा पास था या नहीं, इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो बिल्डर व संबंधित आफिसर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

21 दिसंबर को भी सोहाना में बिल्डिंग गिरने से हो गई थी दो लोगों की मौत : इससे पहले 21 दिसंबर को सोहाना में चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से एक युवती सहित दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। तहसीलदार अर्जुन ग्रेवाल ने बताया कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है, एक-दो दिन में रिपोर्ट साैंप दी जाएगी। बता दें कि टीडीआई सिटी के सामने सेक्टर-118 में एक होटल के साथ लगते दो प्लॉट छोड़कर एक शोरूम का निर्माण कार्य चल रहा था। शोरूम की ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल तैयार हो चुकी थी। दूसरी मंजिल का लेंटर डल रहा था। पहली मंजिल का लेंटर कच्चा था और दूसरी मंजिल पर लेंटर डाला जा रहा था। पहली मंजिल के कच्चे लेंटर पर दबाव पड़ने से वह गिर गया। उस समय शोरूम में 8 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से चार लेंटर के मलबे के नीचे दबने से बुरी तरह घायल हो गए जबकि चार मजदूरों को लोगों ने बाहर निकाल लिया। सभी घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस में फेज-6 सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां 41 वर्षीय जसविंदर सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
×