नए कलेक्टर रेटों से आशियाना बनाना होगा मुश्किल : रोहित जैन
आज अपने चैंबर में पत्रकारों से बात करते हुए जिला बार के पूर्व अध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि राज्य सरकार एक बार फिर प्रदेश में नए कलेक्टर रेट बढ़ाने जा रही है। ऐसे में प्रॉपर्टी के 5 से 25 प्रतिशत तक महंगा होना तय है। एक अगस्त से लागू होने वाले इन कलेक्टर रेटों को लेकर उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता की जेब पर अब नए कलेक्टर रेटों का बोझ पड़ना लाजिम है। साथ ही प्रॉपर्टी कारोबार पर भी मंदी का असर आएगा।
उन्होंने कहा कि नए रेट बढ़ने से रजिस्ट्री के खर्च भी बढ़ेंगे। इसका असर उन लोगों पर पड़ेगा जिनकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होने वाली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पिछले साल भी जमीन के कलेक्टर रेट 12 से 32 प्रतिशत तक बढ़ाए गए थे। इसकी वजह से दिल्ली के नजदीक होने के कारण एनसीआर में जमीन बहुत अधिक महंगी हो गई थी। अब नए कलेक्टर लागू होने से जनता की जेब पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा।