मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नए कलेक्टर रेटों से आशियाना बनाना होगा मुश्किल : रोहित जैन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे नए कलेक्टर रेटों को लेकर कहा कि इसके महंगाई के इस दौर में गरीब परिवारों के लिए अपना आशियाना बनाना मुश्किल हो जाएगा। आज अपने...
अम्बाला शहर में अपने चैंबर में पत्रकारों से बात करते रोहित जैन।-हप्र
Advertisement
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे नए कलेक्टर रेटों को लेकर कहा कि इसके महंगाई के इस दौर में गरीब परिवारों के लिए अपना आशियाना बनाना मुश्किल हो जाएगा।

आज अपने चैंबर में पत्रकारों से बात करते हुए जिला बार के पूर्व अध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि राज्य सरकार एक बार फिर प्रदेश में नए कलेक्टर रेट बढ़ाने जा रही है। ऐसे में प्रॉपर्टी के 5 से 25 प्रतिशत तक महंगा होना तय है। एक अगस्त से लागू होने वाले इन कलेक्टर रेटों को लेकर उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता की जेब पर अब नए कलेक्टर रेटों का बोझ पड़ना लाजिम है। साथ ही प्रॉपर्टी कारोबार पर भी मंदी का असर आएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नए रेट बढ़ने से रजिस्ट्री के खर्च भी बढ़ेंगे। इसका असर उन लोगों पर पड़ेगा जिनकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होने वाली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पिछले साल भी जमीन के कलेक्टर रेट 12 से 32 प्रतिशत तक बढ़ाए गए थे। इसकी वजह से दिल्ली के नजदीक होने के कारण एनसीआर में जमीन बहुत अधिक महंगी हो गई थी। अब नए कलेक्टर लागू होने से जनता की जेब पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा।

 

Advertisement
Show comments