बरवाला में विकास कार्यों के लिए बजट को दी मंजूरी : रणबीर गंगवा
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि बरवाला हलका के लिए सरकार ने सड़क, सीवरेज, पेयजल, स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज जैसी कई परियोजनाएं मंजूर की है, जिन पर मानसून सीजन के बाद कार्य आरंभ करवाया जाएगा।
बरवाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक व सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यह बात कही। गंगवा ने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए बजट राशि भी मंजूर की जा चुकी है। स्वीकृत हुई परियोजनाओं के अलावा कई नई परियोजनाओं का प्रस्ताव भी सरकार को मंजूरी के लिए भिजवाया गया है। गंगवा ने कहा कि चुनाव से पूर्व जो संकल्प बरवाला क्षेत्र की जनता के समक्ष लिए गए थे, उन पर लगातार कार्य किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं की बैठक व कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन किया गया और उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई। इस दौरान विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।