बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती मनायी
नरवाना, 15 मार्च (निस)
शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम की 91वीं जयंती बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नरवाना के डॉ. अंबेडकर भवन में बड़ी श्रद्धापूर्वक मनायी गयी।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा वैचारिक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर सूरत सिंह जोन प्रभारी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंगीन हंसडेहर हलका अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम में मंच संचालक संजीव सुरजाखेड़ा ने किया। हलका स्तरीय इस कार्यक्रम में नरवाना विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने कांशीराम को श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं इनके त्याग, बलिदान एवं राजनैतिक जीवन पर चर्चा की गई। सूरत सिंह ने बताया कि कांशीराम का संपूर्ण जीवन दबे कुचले, वंचित पीड़ित, गरीब तथा अल्पसंख्यक लोगों की भलाई के लिए समर्पित था। कांशीराम ने इन लोगों के अंदर राजनैतिक चेतना पैदा की, जिसके बलबूते पर उत्तर प्रदेश में चार बार अपना राज स्थापित किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके मिशन एवं पार्टी को आगे ले जाने की शपथ ग्रहण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर महावीर कोयल, देवीराम लोन, रजत कलोदा, संजीव सुरजाखेड़ा, सोमवीर, अमीर राठी, बलदेव, प्रवीण मंडल, विनोद आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।