Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टूटी सड़कें और सीवर जाम ने बढ़ायी लोगों की दुश्वारियां : रेनु बाला

जगाधरी/यमुनानगर, 11 जुलाई (हप्र)साढौरा विधायक रेनू बाला ने शुक्रवार को जगाधरी में अपने निवास पर कहा कि प्रदेश में मानसून आते ही अधिकतर इलाकों में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है। शहर से लेकर देहात तक जनता इस परेशानी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी/यमुनानगर, 11 जुलाई (हप्र)साढौरा विधायक रेनू बाला ने शुक्रवार को जगाधरी में अपने निवास पर कहा कि प्रदेश में मानसून आते ही अधिकतर इलाकों में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है। शहर से लेकर देहात तक जनता इस परेशानी से जूझ रही है। टूटी सड़कें और जाम सीवर ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ाई हुई हैं। रेनू बाला ने कहा घाड़ क्षेत्र मे नदी से लगते गांव नगली -32, महियूदीनपुर, जैतपुर, और सोमनदी के नजदीकी गांव चिंतपुर, खानुवाला, रुकाली, मलिकपुर बांगर, बसातियांवाला,धर्मकोट जैसे दर्जनों गांव बाढ़ ग्रस्त बने हुए हैं। खेतों में भूमि कटाव जारी है। घरों में पानी घुसकर नुकसान पहुंचा रहा है।

विधायक ने बताया कि सरस्वती नगर के गांव चेतंग नदी की चपेट में महेश्वरी, गधोला, गधोली, राजपुरा, भम्बोली, भम्बोल, रड़े का माजरा, जनक का माजरा, मिल्क माजरा, लंढोरा, सूखदास पुर, खुंडे वाला, कन्हाड़ी,स्यालबा आदि दर्जनों गांव में बाढ़ के कारण किसानों की फसलों व घरों के घरेलू सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने सरकार से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। इन इलाकों से पानी निकासी का प्रबंध किए जाने की मांग की है। विधायक रेनू बाला ने कहा कि पाबनी रोड पर पुल का कार्य बहुत ही धीमी गति से चलने के कारण आस पास के गांव के लोगों को परेशानी हो रही है।

Advertisement

Advertisement
×