Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेक्टर-17 के हुड्डा मोड़ पर टूटी सड़क बनी हादसों का सबब : त्यागी

सेक्टर-17 के हुड्डा मोड़ पर गड्ढों में तब्दील होती सड़क लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। यह गड्ढा न केवल राहगीरों बल्कि वाहन चालकों के लिए भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें की, लेकिन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के सेक्टर17 में हुड्डा मोड़ का दौरा करते कांग्रेसी नेता रमन त्यागी। -हप्र
Advertisement

सेक्टर-17 के हुड्डा मोड़ पर गड्ढों में तब्दील होती सड़क लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। यह गड्ढा न केवल राहगीरों बल्कि वाहन चालकों के लिए भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें की, लेकिन प्रशासन की नींद अभी तक नहीं टूटी। कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमन त्यागी ने मौके का निरीक्षण कर सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-17 का मुख्य मार्ग, जो शहर को जोड़ने का अहम रास्ता है, उसकी हालत बेहद खराब है। बरसात के दिनों में यहां पानी भर जाता है और सड़क पूरी तरह दिखाई देना बंद हो जाती है, जिससे आए दिन वाहन फिसलते हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं। त्यागी ने कहा कि सिर्फ सेक्टर 17 ही नहीं, बल्कि यमुनानगर की कई कॉलोनियों और इलाकों की सड़कें आज भी बदहाल स्थिति में हैं। एक दुकानदार ने बताया कि पिछले दो महीनों में इस जगह पर करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन फिसलकर गिर चुके हैं, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

Advertisement
×