दुल्हन गहने, नकदी लेकर फरार
एक विवाहिता गहने व नकदी लेकर फरार हो गई और धोखाधड़ी के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सतनाम सिंह ने कहा कि आशा देवी उसकी बूआ लगती है। शिकायत में कहा गया कि 30 अगस्त को आशा रानी का फोन उसकी भाभी के पास आया कि उसने सतनाम सिंह की शादी के लिए लड़की देखी है, इसलिए अगले दिन लड़की को देखने आ जाओ। 31 अगस्त को दोपहर के समय वह अपने परिवार के साथ आशा रानी के घर पहुंच गए। लड़की देखने पर उसे व उसके परिवार को पसंद आ गई। आशा देवी ने शिकायतकर्ता को कहा कि अगर उसे लड़की पसंद है तो वह आज ही चुन्नी ओढ़ाकर अपने घर ले जाए। शिकायतकर्ता व उसके परिवार वालों ने रमनदीप कौर को ले जाने के लिए हां कर दी। शिकायत में कहा गया कि रमनदीप के पास हर रोज रघुबीर व आशा रानी के फोन आते थे कि रमनदीप को उनसे मिलाने के लिए ले आओ। शिकायत में कहा गया कि उनके फोन से तंग आकर वह रमनदीप को 7 सितंबर दोपहर 12 बजे आशा रानी के घर मिलाने चला गया। रमनदीप कौर वह सारे जेवर पहनकर गई जो शिकायतकर्ता ने उसे दिए थे। जेवरात में सोने की अंगूठियां, चूड़ियां, मंगलसूत्र, सोने की चेन, पारिवारिक रानी हार व चांदी का सामान शामिल था। शिकायत में कहा गया कि रमनदीप कौर उससे बोली कि वापस आते समय फर्नीचर भी ले आएंगे, जिस पर शिकायतकर्ता ने 5 लाख रुपए ले लिए और इन पैसों को रमनदीप ने अपने पर्स में डाल लिया। शिकायत में कहा गया कि रमनदीप के पास रघुबीर का फोन आया। रमनदीप ने बोला कि वह बाथरूम जा रही है। जब आधे घंटे तक भी रमनदीप बाथरूम से वापस नहीं आई तो उसने बाथरूम में जाकर देखा कि रमनदीप वहां पर नहीं थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।