हिंदू गर्ल्स कॉलेज में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हिन्दू गर्ल्ज काॅलेज जगाधरी में गृह विज्ञान विभाग द्वारा स्तनपान जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना ने की। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए स्तनपान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से श्रीमती रितू एवं डाॅ. नितिका की देखरेख में सूचनात्मक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में एफपीए की डाॅ. आरती नैन ने मां और बच्चे दोनों के लिए स्तनपान के अनेक स्वास्थ्य लाभों पर जोर देते हुए ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रेरित करने हेतु छात्राओं को वीडियो दिखाई गई, जिसके बाद छात्राओं के बीच सामूहिक चर्चा हुई।
जागरूकता अभियान कें तहत बीएचएस सी की छात्राओं ने सूचना, शिक्षा एवं संचार हेतु पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएचएससी तृतीय वर्ष की महक प्रथम, द्वितीय वर्ष की शिवानी दूसरे एवं प्रथम वर्ष की दीपांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में सुमन एवं काजल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।