मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ब्रांच मैनेजर लोन तथा रिकवरी के 4 लाख रुपये लेकर फरार

नरवाना, 5 जून (निस) नरवाना में फाइनेंस कंपनी का ब्रांच मैनेजर लोन तथा रिकवरी के 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। इसमें ग्राहकों से वसूली गई लोन की किस्तें भी शामिल हैं। नरवाना शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज...
Advertisement

नरवाना, 5 जून (निस)

नरवाना में फाइनेंस कंपनी का ब्रांच मैनेजर लोन तथा रिकवरी के 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। इसमें ग्राहकों से वसूली गई लोन की किस्तें भी शामिल हैं।

Advertisement

नरवाना शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बसेरा गांव निवासी रवि कुमार ने बताया कि वह नरवाना में अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में यूनिट मैनेजर है। उनकी फाइनेंस कंपनी आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो ग्रुप लोन देने का काम करती है। रवि कुमार के मुताबिक, कंपनी में पंजाब के मोगा जिले के महला कलां गांव का विशाल ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात था। वह लोगों के लोन पास करवाने और लोन की रिकवरी करने का काम देखता था।

विशाल कंपनी को धोखा देकर 4 लाख 3 हजार 471 रुपए लेकर फरार हो गया। इसमें कुछ क्लाइंट की लोन की किस्त भी शामिल हैं। विशाल ने यह पेमेंट कंपनी में जमा न करवाकर अपने निजी कार्य में खर्च दी और जब कंपनी ने हिसाब मांगा तो हिसाब नहीं दिया। आरोपी विशाल कंपनी के रुपये लेकर फरार हो गया है।

Advertisement