ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समाज की रीढ़ होते हुए भी अत्याचार सहन करता आ रहा ब्राह्मण : रामबिलास शर्मा

Brahmins have been tolerating atrocities: Rambilas Sharma
श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के नए भवन के शिलान्यास पर उपस्थित गणमान्य जन।- हप्र
Advertisement

नारनौल, 3 मई (हप्र)

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने शनिवार को कहा कि इतिहास बताता है कि हिंदू धर्म पर अतीत से हमला होता रहा है। सनातन धर्म की रीढ़ होने के कारण ब्राह्मणों को समय-समय पर अत्याचार का सामना करना पड़ा, फिर भी समाज के लोगों ने अपने दायित्व का निर्वहन किया। वे श्री गौड़ ब्राह्मण सभा द्वारा शनिवार को भूमि पूजन समारोह में उपस्थित विप्र जनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा समाज को संस्कार देते हुए उसे मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा कार्य किया। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ भगवान परशुराम ने अपने शस्त्र का इस्तेमाल करते हुए धरती को पापियों से मुक्त कराया।

Advertisement

रामबिलास शर्मा के अलावा विधायक ओम प्रकाश यादव भी रहे मौजूद

विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि भगवान परशुराम ने अनेक आदर्श प्रस्तुत किए। छठे अवतार के रूप में उन्होंने पापियों का नाश करते हुए धर्म की स्थापना की। नारनौल में विप्र समाज द्वारा भूमि क्रय किए जाने व उसके पूजन कार्यक्रम समारोह में आकर वह उत्साहित हैं। पूर्व विधायक पंडित राधेश्याम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से शिक्षा मिलती है कि हमें शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता बनना चाहिए। भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह दिल्ली में होने के कारण समारोह में न आ सके उन्होंने अपना संदेश भिजवाया।

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा अचानक नहरी पानी को लेकर चंडीगढ़ में बुलाई गई आवश्यक बैठक के कारण नहीं आ सके। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में अपनी बहन नीना और बहनोई कर्नल राजबीर शर्मा को भेजा। इस पर्व पूर्व मंत्री पंडित कैलाश चंद शर्मा, हरियाणा एग्रो के पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज, नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, महेश शर्मा, संस्था के प्रधान एडवोकेट राकेश मेहता, अजय शर्मा, मनीष वशिष्ठ, एडवोकेट हेमंत भारद्वाज, नरेंद्र झिमरिया, अमित भारद्वाज पाली, अशोक कौशिक, संस्था के सभी पूर्व प्रधान व अधिकांश कॉलेजियम सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
RAMBILAS SHARMAकैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मापूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा