ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने बच्चों  की बातों को ध्यान से सुना

कुरुक्षेत्र, 8 मई (हप्र) देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी बृहस्पतिवार को डीएसबी इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चों के बीच काफी देर तक रहे और नन्हे बच्चों की...
कुरुक्षेत्र स्थित डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 8 मई (हप्र)

देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी बृहस्पतिवार को डीएसबी इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चों के बीच काफी देर तक रहे और नन्हे बच्चों की बातों को ध्यान से सुना। उन्होंने नन्हे बच्चों के साथ विचार भी साझा किए। नन्हे बच्चों ने ब्रह्मचारी को बताया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों की भावनाओं एवं विचारों की सराहना की।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि श्री जयराम संस्थाओं के अंतर्गत डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल का लोकार्पण समारोह 10 मई को आयोजित होगा। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के लोकार्पण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी करेंगे। सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में आयोजित समारोह में देश विदेश से श्री जयराम संस्थाओं के अनेक ट्रस्टी भी शामिल होंगे।

इस अवसर पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष टीके शर्मा, निदेशक एसएन गुप्ता, डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश के प्रिंसिपल शिव सहगल, निवारसी प्रिंसिपल रेणु राघव एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement