ब्रह्म जून कैलाश धाम सड़क कई महीनों से जर्जर हालत में
उनका कहना था कि यह सड़क तीन बड़ी धर्मशालाओं से गुजरती है, जहां दूर-दूर से यात्री अपने पितरों का पिंडदान और धार्मिक अनुष्ठान करवाने आते हैं। स्थानीय निवासियों रमेश सैनी, रजत, प्रिंस, हरदयाल सिंह आदि ने बताया कि गड्ढों और खराब सड़कों की वजह से गाडिय़ां फंस जाती हैं। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
बरसात के दिनों में हालत और भी बदतर हो जाती है, जिससे श्रद्धालु अक्सर फिसलकर घायल भी हो जाते हैं। पार्षद ने कहा पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है सड़क इस गंभीर समस्या को लेकर जब वार्ड नंबर 11 के पार्षद जयपाल कौशिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी एसडीओ को सड़क निर्माण के लिए कहा गया है लेकिन अब तक किसी भी तरह की पहल नहीं की गई है।
पार्षद का कहना है कि लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक तीर्थ नगरी में, जहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं, वहां की सुविधाएं इतनी बदहाल क्यों हैं। स्थानीय लोगों और धर्मशालाओं के संचालकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस सड़क का टेंडर हो चुका है तथा अलॉटमेंट लेटर भी जारी होने वाला है, विभाग की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा ।