Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ब्रह्म जून कैलाश धाम सड़क कई महीनों से जर्जर हालत में

वार्ड नंबर-11 स्थित ब्रह्म जून कैलाश धाम जाने वाली सड़क कई महीनों से जर्जर हालत में है। इसकी मरम्मत न होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों ने परेशान होकर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिहोवा के ब्रह्म जून रोड की बद्तर हालत दिखाते व रोष व्यक्त करते स्थानीय निवासी।-निस
Advertisement
वार्ड नंबर-11 स्थित ब्रह्म जून कैलाश धाम जाने वाली सड़क कई महीनों से जर्जर हालत में है। इसकी मरम्मत न होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों ने परेशान होकर प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

उनका कहना था कि यह सड़क तीन बड़ी धर्मशालाओं से गुजरती है, जहां दूर-दूर से यात्री अपने पितरों का पिंडदान और धार्मिक अनुष्ठान करवाने आते हैं। स्थानीय निवासियों रमेश सैनी, रजत, प्रिंस, हरदयाल सिंह आदि ने बताया कि गड्ढों और खराब सड़कों की वजह से गाडिय़ां फंस जाती हैं। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।

Advertisement

बरसात के दिनों में हालत और भी बदतर हो जाती है, जिससे श्रद्धालु अक्सर फिसलकर घायल भी हो जाते हैं। पार्षद ने कहा पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है सड़क इस गंभीर समस्या को लेकर जब वार्ड नंबर 11 के पार्षद जयपाल कौशिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी एसडीओ को सड़क निर्माण के लिए कहा गया है लेकिन अब तक किसी भी तरह की पहल नहीं की गई है।

पार्षद का कहना है कि लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक तीर्थ नगरी में, जहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं, वहां की सुविधाएं इतनी बदहाल क्यों हैं। स्थानीय लोगों और धर्मशालाओं के संचालकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस सड़क का टेंडर हो चुका है तथा अलॉटमेंट लेटर भी जारी होने वाला है, विभाग की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा ।

Advertisement
×