मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ब्रह्मदास महाराज ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

उधम सिंह का 85वां शहीदी महासम्मेलन कल, सीएम करेंगे शिरकत
सिरसा में डेरे से बाइक रैली को रवाना करते बाबा ब्रह्मदास महाराज। -हप्र
Advertisement

डेरा बाबा भूमणशाह (संघर सरिस्ता), सिरसा के गद्दीनशीन संत ब्रह्मदास महाराज ने शिरोमणि उधम सिंह के 85वें शहीदी महासम्मेलन के लिए मंगलवार को डेरे से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहीद उधम सिंह अमर रहे व भारत माता के जयकारों की गूंज के साथ हाथों में तिरंगा लिए श्रद्धालु संघर साधा गांव से होते हुए विभिन्न गांवों में पहुंचे और मंगाला व डेरा बाबा भूमणशाह में श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद चखा। बाइक रैली दड़बी, भरोखां, फरवाई, नेजाडेला कलां, मल्लेवाला, नेजाडेला खुर्द, सहारणी, खैरेकां, बनसुधार, चामल, ढाणी 400, झोरड़नाली, नानकपुर, टीटूखेड़ा, मंगाला, सिकंदरपुर, शहीदांवाली, नटार, रंगड़ी खेड़ा, शाहपुर बेगू, बाजेकां, वैदवाला, रसूलपुर, थेड़ी बाबा सावन सिंह व ढाणी रामपुरा से होते हुए मुख्य बाबा डेरा भूमणशाह में संपन्न हुई। बाइक रैली का विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया।  बाबा ब्रह्मदास महाराज ने कहा कि हमें शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में सदैव तैयार रहना चाहिए।

Advertisement

डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि शिरोमणि शहीद उधम सिंह का 85वां शहीदी महासम्मेलन 31 जुलाई को होगा। इस धार्मिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 85वें शहीदी महासम्मेलन की अध्यक्षता व पावन सान्निध्य बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे, जबकि मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल होंगे, इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जर्मनी के सांसद राहुल कंबोज, विशेष आमंत्रित अतिथि महंत महेश मुनि, कुरूक्षेत्र के अलावा देश-विदेश से लाखों साधु-संत व श्रद्धालु पहुंचेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news