ब्रह्मकुमारीज ने पूर्व मंत्री कविता जैन व मेयर राजीव जैन को बांधा रक्षा सूत्र
सोनीपत में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बहन प्रमोद दीदी व अनुकुमारी ने रक्षाबंधन के पर्व पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन व मेयर राजीव जैन को रक्षा सूत्र बांधा और आशीर्वाद दिया। बहन प्रमोद दीदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमें उन वचनों में बंधने का संदेश देता है जो धर्म, समाज एवं मानव कल्याण के साथ-साथ आत्म कल्याण के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई बहन के प्रेम की अटूट डोर के साथ-साथ सभी महिलाओं की रक्षा एवं सम्मान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है।
मेयर ने डिस्पोजल का किया दौरा
मेयर राजीव जैन ने भारी बरसात के चलते शहर में जलभराव होने पर पार्षद हरि सैनी व पार्षद मुकेश सैनी के साथ विभिन्न डिस्पोजलों का दौरा किया और सही ढंग से सभी मोटरों को चलवाया। ड्रेन नंबर-6 पर स्थित प्वाइंट पर बिजली के फॉल्ट की समस्या को भी मौके पर पहुंचकर ठीक करवाया। राजीव जैन सभी अधिकारियों को फोन पर निर्देश देते रहे ताकि धीरे-धीरे पानी कम हो सके।