अमेरिकी टैरिफ को लेकर विदेशी सामान के बहिष्कार का ऐलान
अमेरिका द्वारा भारत में 50 फीसदी टैरिफ लगाने विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर विदेशी सामान के बहिष्कार का ऐलान किया। स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा की शाखा यमुनानगर एवं स्वदेशी जागरण मंच यमुनानगर के संयुक्त प्रयास से समाज को स्वदेशी के प्रति जागरूक करने व विदेशी कम्पनियों के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन अमर बलिदानी भगत सिंह चौक पर किया गया। इस विरोध का मुख्य नारा था विदेशी कंपनी भारत छोड़ो। उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने कहा कि ये अभियान 9 अगस्त 1942 के “अंग्रेज़ो भारत छोड़ो” आंदोलन की स्मृति में ही आयोजित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में अमेरिका और अन्य देश संरक्षणवादी नीतियां अपनाकर टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं से वैश्विक व्यापार को रोक रहे हैं, जबकि चीन जैसे देश सस्ते और घटिया माल डालकर हमारे विनिर्माण, रोजगार और एमएसएमई को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। भारत-चीन व्यापार घाटा 99.2 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के लिए गंभीर चुनौती है। अमेज़न, वॉलमार्ट (फ्लिपकार्ट) जैसे ई-कॉमर्स दिग्गजों को 21वीं सदी की ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि ये कंपनियां भारतीय खुदरा व्यापार को कमजोर कर करोड़ों छोटे व्यापारियों और उद्योग को हाशिये पर डाल रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाए और नीतियों की पुनः समीक्षा करें। सभा में जिले के हर नागरिक से अपील की गई कि वे स्थानीय बाज़ारों में जाकर खरीदारी करें। जिससे हमारे स्थानीय दुकानदार और छोटे व्यापारी आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। मौके पर संजय मित्तल, तरुण शर्मा, विजय सेठी, नरेश सागर, राजू सागर, विजय मिड्ढा, रिम्पी बत्तरा, सचिन, दीपक सहजवानी, मुनिष चौधरी, बबलू गोयल, विपिन गुप्ता, सतविंदर चावला, हर्षित कांबोज व दीपक वर्मा मौजूद रहे।