फरीदाबाद में पेशेवर मुक्केबाज पुष्पेंद्र राठी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल बॉक्सिंग सीरीज में जीत हासिल कर देश को गौरवांवित किया। इस जीत के बाद फरीदाबाद पहुंचने पर पुष्पेंद्र राठी का फरीदाबाद वासियों ने जोरदार स्वागत किया। पुष्पेंद्र राठी की गाड़ियों के काफिले के साथ विजय यात्रा निकाली गई जहां जगह-जगह लोगों ने बॉक्सर पुष्पेंद्र राठी का स्वागत किया।बैंकॉक में हुई थी बॉक्सिंग सीरीज़पुष्पेंद्र राठी ने बताया कि यह ग्लोबल बॉक्सिंग सीरीज बैंकॉक में आयोजित हुई थी जिसमें उन्होंने बैंकॉॅक के बॉक्सर को दूसरे राउंड में भी परास्त कर जीत दर्ज की। राठी ने कहा कि दूसरे देश की धरती पर वहां के लोकल खिलाड़ी को हराना आसान नहीं होता परंतु पूरे देश का आशीर्वाद, प्यार व जीत की दुआएं उनके साथ थी और वे 17 देशों के खिलाड़ियों के बीच जीत अपने देश के नाम दर्ज करवाने में सफल रहे।बॉक्सर पुष्पेंद्र राठी के पिता बोले- बेटे पर गर्वइस मौके पर पुष्पेंद्र के पिता अशोक राठी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि पुष्पेंद्र ने बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन किया है और अब वे पेशेवर बॉक्सर की रैंकिंग में नंबर वन पर हैं। पुष्पेंद्र राठी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस सहित अनेक रियलिटी शो के ऑफर भी आए हैं परंतु उनका ध्यान अभी पूरी तरह से बॉक्सिंग पर है। उन्होंने कहा कि यदि लगन हो और लक्ष्य निर्धारित हो तो जीत को कोई नहीं रोक सकता।उन्होंने सभी के स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सतपाल चौधरी, चौ. चांद सिंह, वासुदेव अरोड़ा, विकास प्रधान सैक्टर.11 आरडब्ल्युए, राजू वर्मा, धरम चौधरी वाइस चेयरमैन जिला परिषद, महावीर गोयल, अविनाश भसीन, एसएचओ दिलबाग सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। पुष्पेंद्र राठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरीकॉम के घर में सेंध