बॉक्सर नीरज गोयत ने बंधवाई राखी, सिखाये आत्मरक्षा के गुर
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में बृहस्पतिवार को गृह विज्ञान संघ ने हथकरघा दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गोयत ने शिरकत की और छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए। वहीं रक्षाबंधन के मौके पर नीरज गोयत ने कॉलेज की सभी छात्राओं से राखी बंधवाई। इस कार्यक्रम की आयोजक कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी गुप्ता रहीं।
गृह विज्ञान और फैशन डिजाइनिंग विभाग ने मामूली कीमतों पर बिक्री के लिए हथकरघा लेख प्रदर्शित किए, जिसका आयोजन बुटीक सज़ी सवारी द्वारा किया गया था। इस पूर्व संध्या पर कॉलेज के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने हथकरघा पोशाक पहनी ताकि हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके और जागरूकता बढ़ाई जा सके। दोनों विभागों के छात्रों और शिक्षकों द्वारा एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहां कॉलेज के लगभग हर व्यक्ति ने हथकरघा पोशाक पहने हुए एक सेल्फी क्लिक की। कॉलेज की निदेशक डॉ़ वरिंदर गांधी और कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रो़ नरिंदर पाल कौर ने हथकरघा के लिए मान्यता बढ़ाने के लिए गृह विज्ञान, फैशन डिजाइनिंग या शारीरिक शिक्षा विभागों के प्रयासों की सराहना की।