नहर में डूबी बोलेरो में मिले पांच दिन से लापता चारों युवकों के शव
गांव अबुबशहर के निकट राजस्थान कैनाल से शुक्रवार को बोलेरो गाड़ी सहित 4 व्यक्तियों के शव बरामद हुए हैं। मृतकों में तीन व्यक्ति डबवाली के गांव कालुआना और एक गणेशगढ़ का निवासी था। उनकी शिनाख्त रविंद्र उर्फ चौथ राम (50 वर्ष), विनोद उर्फ बिंदर (35 वर्ष), रायसिंह (28 वर्ष) निवासी गांव कालुआना और 55 वर्षीय बलबीर गणेशगढ़ (राजस्थान) के तौर पर हुई है। बता दें कि गत 13 जुलाई की रात को बोलेरो गाड़ी पर गांव कालुआना से गांव मम्मड़ व गणेशगढ़ के लिए रवाना हुए थे।
बाद में उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगे। दूसरे दिन परिजनों ने किसी अनहोनी के अंदेशे में सदर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस जांच में मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन गांव अबुबशहर के तहस-नहस पर्यटक स्थल के निकट आई। लोकेशन सुराग के आधार पर कालुआना से दर्जनों गांववासी व परिजन नहर की पटडी गायब गाड़ी की तलाश में पहुंच गये। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी की खोज में राजस्थान कैनाल में गोताखोरों के माध्यम से तलाशी अभियान चलाया। काफी खोजबीन के बाद बोलेरो गाड़ी कालातीतर व कालुआना पुल के मध्य नहर तलहटी में होने का खुलासा हुआ। क्रेन की मदद गाड़ी बाहर निकलने की कोशिश में एक लाश पानी के उपर आ गयीं, जबकि तीन लाशें बोलेरो गाड़ी के अंदर से बरामद हुई। बताया जाता है कि चारों जने शादी-ब्याह के कारोबार में हिस्सेदार थे। इनमें मृतक विनोद फाइनेंसर था।
उसके परिवार में तीन वर्षीय पुत्री व उसकी पत्नी गर्भवती है। कालुआना निवासी रविंद्र व गणेशगढ़ वासी बलबीर अपने-अपने स्तर खेतीबाड़ी कार्य से करते थे। जबकि रायसिंह अविवाहित था। थाना सदर के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि राजस्थान कैनाल से बोलेरो गाड़ी निकाल चारों शव बरामद किये गये। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गये हैं।