ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

झज्जर के अकेहड़ी मदनपुर पंप हाउस से बरामद हुए चेचेरे भाइयों के शव

Bodies of cousin brothers recovered from Akehdi Madanpur pump house in Jhajjar
Advertisement

झज्जर, 22 जून (हप्र) : शुक्रवार की शाम से लापता चेचेरे भाइयों के आज शव बरामद हुए। गरमी से निजात पाने के लिए झज्जर के गांव मातनहेल में पास से गुजर रही जवाहर लाल नेहरू कैनाल में उतरे आजाद नगर के अमित व विकास के शव रविवार को अकेहड़ी मदनपुर पंप हाउस में फंसे मिले। कर्मचारी की सूचना के बाद पुलिस व मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एफएसएल की टीम द्वारा मौके से प्रमाण जुटाए जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

चेचेरे भाइयों के शव मिलने से इलाके में सनसनी

बता दें कि झज्जर जिले के गांव आजादनगर निवासी 32 वर्षीय अमित और 28 वर्षीय विकास गांव खापड़वास में लकड़ी का काम करने वाले मिस्त्री के पास काम सीखने जाते थे।

Advertisement

मिस्त्री की माने तो दुकान पर शाम को नहाने के लिए वह उसे कह कर गए थे। दोनों मातनहेल से गुजरने वाली जेएलएन नहर में नहाने गए थे। जहां उनके चप्पल, पर्स व बाइक मिलने पर डूबने की आशंका जताई जा रही थी। दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

पंप हाउस में फंसे चेचेरे भाइयों के शव को गोताखोरों ने निकाला

मौके पर गोताखोरों व वॉटर बोट के सहारे दोनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। लेकिन दो रोज बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम के सभी प्रयास विफल रहे। पता यह भी चला है कि अमित और विकास दोनों को तैरना आता था, लेकिन नहर पानी से भरी है और बहाव तेज होने के कारण उनके डूबने की आशंका जताई गई थी।

यहां झज्जर के नागरिक अस्पताल में इन चचेरे भाईयों के शवों का पोस्टमार्टम कराने आए जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस हादसे की सूचना 20 जून को शाम के समय मिली भी। सूचना के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा इन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन विफलता हाथ लगी। रविवार को उन्हें सूचना मिली थी कि इनके शव अकेहड़ी मदनपुर पम्प हाऊस पर है। दोनों मृतक विवाहित थे और उनके बच्चे भी हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

 

Advertisement
Tags :
Akehdi Madanpur pump houseJhajjarचेचेरे भाइयों के शवविकास’

Related News