पानीपत-यूपी बॉर्डर पर यमुना नदी में डूबे 2 मजदूरों के तीसरे दिन मिले शव
पानीपत (हप्र) :
पानीपत में सनौली रोड पर उग्राखेड़ी मोड के पास रहने वाले और फैक्टरी में काम करने वाले 6 मजदूरों में से 3 मजदूरों श्यामु (19), राकेश (24) व पिंटू (30) की 27 अप्रैल को यमुना नदी में बने गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई थी। गोताखोरों की टीम ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक मजदूर श्यामू के शव को बरामद कर लिया था और बाकि 2 अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को फिर से गोताखोरों की टीम ने यमुना नदी में दोनों मजदूरों के शवों की तलाश की। टीम ने दोनो मजदूरों राकेश व पिंटू के शवों को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि तीसरे दिन दोनों मजदूरों के शव यमुना में तैरते मिले। यूपी पुलिस दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने लगी तो मृतक के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि वे शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते। यूपी पुलिस ने शव सौंप दिये।