पानीपत में बदले शव : परिवार डेडबॉडी ले गया, अंतिम दर्शन के लिए कपड़ा हटाया तो हुआ खुलासा
सिविल अस्पताल में रविवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई, जहां 2 शव आपस में बदल गए। एक परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और उसके बाद शव अपने गांव ले गए। जब परिजनों ने घर पर विलाप करते हुए अंतिम दर्शन किए तो खुलासा हुआ। दोनों परिवारों के सदस्य अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे, जिससे अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया। डॉक्टरों का कहना है कि परिजनों ने ही शव की गलत पहचान की थी, इसलिए ऐसा हुआ। दोनों लोगों की अलग-अलग हादसे में मौत हुई थी। जानकारी के अनुसार गांव महावटी निवासी अंकुश (25) शनिवार रात बाइक पर घर जा रहा था। जब गांव शिमला गुजरान के पास पहुंचा तो बाइक के सामने अचानक सांड आ गया और वह गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं रविवार सुबह इसराना निवासी गेस्ट टीचर अमरजीत (42) नौल्था गोशाला में जा रहा था। इसराना फ्लाईओवर पर ट्रक ने अमरजीत की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अमरजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक यहां से फरार हो गया। इसराना थाना पुलिस ने अमरजीत के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। रविवार को सुबह अंकुश व अमरजीत के परिवार के लोग सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके परिजन से अंकुश के शव की पहचान कराई तो चेहरे पर चोट के कारण वह शव को सही से पहचान नहीं पाए। जिसके बाद उन्होंने अमरजीत के शव को अंकुश का शव बताया। डॉक्टरों ने अंकुश के नाम का पंचनामा भर अमरजीत के शव का पोस्टमॉर्टम कर उन्हें शव सौंप दिया। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि हमारे स्तर पर शव नहीं बदले गए। परिजनों ने ही शवों की गलत पहचान की थी।