ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरस्वती नदी पर जल्द तैयार होगा बोटिंग का प्रोजेक्ट : धुम्मन सिंह

कुरुक्षेत्र, 17 मई (हप्र) हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि पवित्र सरस्वती नदी पर बोटिंग प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ...
सरस्वती नदी पर एक भव्य घाट के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ करते बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 17 मई (हप्र)

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि पवित्र सरस्वती नदी पर बोटिंग प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही सरस्वती नगर में सरस्वती नदी पर एक भव्य घाट का भी निर्माण किया जाएगा। इस घाट का निर्माण कार्य एक या दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। वे शनिवार को सरस्वती नगर में ग्राम पंचायत व हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने सरस्वती नगर में सरस्वती तट पर नारियल फोड़कर विधिवत रूप से बोटिंग प्रोजेक्ट का शुभांरभ किया। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार पवित्र सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर लाने की कई बड़ी और छोटी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसी योजना के तहत ही सरस्वती नगर में सरस्वती नदी के तट पर भव्य घाट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घाट के निर्माण कार्य को आगामी 2 माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement