रक्तदान जीवनदान के समान है : राजेश वैध
लक्ष्य जनहित सोसायटी द्वारा पंजाबी धर्मशाला में 5वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला नागरिक अस्पताल से डॉ. संजय वर्मा के नेतृत्व आई टीम ने 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रो. राजेश वैध ने रक्तदताओं को बैज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में नपा चेयरपर्सन प्रतिनिधि सतनाम आहूजा समेत सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान अशोक धवन के नेतृत्व में सदस्यों ने सांई मंदिर के सतीश पूनिया व भाजपा नेता शिवनाथ कपूर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिकरत की। शिविर में विशेष तौर पर नपा सचिव डॉ. राहुल सैनी, नपा लेखाकर अनिल सैनी व रविन्द्र ने रक्तदान कर समाजसेवा सन्देश दिया। प्रो. राजेश वैध ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है। यह न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। सोसायटी के प्रधान हरविन्द्र शर्मा ने कहा कि सोसायटी समय-समय पर रक्तदान शिविर के अतिरिक्त पौधारोपण अभियान, जलसेवा व जरुरतमंदों सेवा जैसे प्रकल्प करती रहती है। सोसायटी के सुनील ढींगड़ा, शंकर कत्याल, जयपाल देवगण, रणजीत ग्रोवर, रजिन्द्र सिंह नागरा, रमेश प्रभाकर, अशोक आहूजा, नरेश खन्ना, पंकज बख्शी, प्रेम सागर, ललित मिगलानी, अजय अरोड़ा, साहिल सरदाना व पूर्व नपा उपप्रधान शकुन्तला आहूजा मौजूद रहे।