ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘रक्तदान से दूसरों की जिंदगी को बचाया जा सकता है’

बाबैन में डाॅ. भीमराव सेवा समिति संघ बाबैन के द्वारा 9वां रक्तदान शिविर का आयोजन बाबैन के रविदास मंदिर में किया गया। इस रक्तदान शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर सुभाष कलसाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम...
बाबैन में रक्तदान शिविर में रक्तदाता को बैज लगाते मास्टर सुभाष कलसाना, मंडल प्रधान विकास शर्मा व सरपंच संजीव गोल्डी। -निस
Advertisement

बाबैन में डाॅ. भीमराव सेवा समिति संघ बाबैन के द्वारा 9वां रक्तदान शिविर का आयोजन बाबैन के रविदास मंदिर में किया गया। इस रक्तदान शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर सुभाष कलसाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बाबैन के सरंपच एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव सिंगला गोल्डी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कस्बा बाबैन के लोगों में जागृति पैदा करने के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया और इस शिविर में रक्तदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस शिविर में 40 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। भाजपा नेता मास्टर सुभाष कलसाना ने कहा कि रक्तदान करना जीवन दान करना है और रक्तदान महादान, हमें समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से हजारों लोगों की जिंदगियों को बचाया सकता है। उन्होंने कहा कि दूसरों की जिदंगी बचाने का संतोष अलग ही होता है। इस अवसर पर बाबैन के सरपंच एवं भाजपा नेता संजीव सिंगला गोल्डी ने कहा कि 40 यूनिट रक्त से हम 120 लोगों की जान बचा सकते है। भाजपा के मंडल प्रधान विकास शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का काम है। इस मौके पर रक्तदाताओं को अतिथियों ने बैज लगाकर व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, मंडल प्रधान विकास शर्मा जालखेड़ी, सांसद नवीन जिंदल के हलका प्रभारी सलिन्द्र, प्रधान संजीव कुमार, कैशियर सतीश कुमार, जसविन्द्र जास्ट भूखड़ी, राजकुमार बेदी, प्रदीप बिंट, बन्टी कपूर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement