रक्तदान बचा सकता है दूसरों की जिंदगी : वरुण चौधरी
सरस्वती नगर में कांग्रेस नेता मुकेश पाल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अम्बाला सांसद वरुण चौधरी व हल्का साढौरा विधायक रेणु बाला ने शिरकत की। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बैच लगाकर और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सांसद वरुण चौधरी...
Advertisement
सरस्वती नगर में कांग्रेस नेता मुकेश पाल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अम्बाला सांसद वरुण चौधरी व हल्का साढौरा विधायक रेणु बाला ने शिरकत की। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बैच लगाकर और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि यहां की जनता ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर विश्वास जताकर मुझे सांसद और रेणु बाला को विधायक बनाया। रेणु बाला सरस्वती नगर वासियों को अपनी जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया। शिविर के उप्रांत नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरपाल गुर्जर का मुकेश पाल और उनके साथियों द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर पूर्व ब्लाॅक प्रधान सरजनत सिंह, नर सिंह पाल, राजेश गन्दापुरा, वेद प्रकाश, कोच गुरदीप सिंह, ब्लाॅक समिति मेंबर रामकरण, प्रवेश सैनी, प्रवीन सैनी, अमन सैनी प ओम प्रकाश पाल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×