ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अंतरिक्ष यात्री के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

नरवाना (निस) जयराम अस्पताल नरवाना में भारत विकास परिषद नरवाना शाखा और सिद्धिविनायक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गारगिन के जन्मदिन के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर में 131 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। नरवाना शाखा...
नरवाना में रक्तदाता को बैज लगाते भाविप और सिद्धिविनायक सेवा समिति के सदस्य। -निस
Advertisement

नरवाना (निस)

जयराम अस्पताल नरवाना में भारत विकास परिषद नरवाना शाखा और सिद्धिविनायक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गारगिन के जन्मदिन के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर में 131 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। नरवाना शाखा सचिव राजेश टांक ने बताया कि भारत विकास परिषद नरवाना शाखा ने दूसरा रक्तदान शिविर जयराम अस्पताल के साथ मिलकर आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का बिंदु नरवाना को आरोग्य प्रदान करने वाले डॉ. सुधीर मोर हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. गीता डब्बास, डॉ. वीरेंद्र कुंडू एमडी मेडिसिन और डॉ. हिमांशु गोयल (राष्ट्रीय स्तर पर सर्जरी में रजत मेडल विजेता) को प्रशस्ति पत्र, भारत को जानो पुस्तिका से अध्यक्ष संजय सिंगला, राजेश टांक, जयपाल बंसल, विकास मित्तल, सुरेश मित्तल, डॉ. विनोद गुप्ता, संजय चौधरी, कैलाश सिंगला वह परिषद परिवार द्वारा सम्मान किया गया। रक्तदान करने वाले 131 युवाओं को भारत विकास परिषद नरवाना शाखा की तरफ से प्रशंसा प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर के मौके पर भारत विकास परिषद नरवाना से नरवाना से संजय सिंगला, जयपाल बंसल, राजेश टांक, विकास मित्तल, संगठन सचिव सुरेश मित्तल, कैलाश सिंगला, डॉ. विनोद गुप्ता, संजय चौधरी, राजेंद्रपाल गुप्ता, प्रवीण मित्तल, जयभगवान मित्तल, रमेश वर्मा, कमल गुप्ता, अंकित सिंगला, रूपक अग्रवाल, डॉ. कृष्ण कुमार, विनोद गोयल, प्रमोद कुमार, देवी दयाल, अनिल शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement