मोहम्मद रफी की याद में लगाया रक्तदान शिविर
श्री गणेश इंटरटेनमेंट एवं स्माइल फाउंडेशन संस्था के संयुक्त सहयोग से मिशन रक्त क्रांति हिंदुस्तान अभियान के तहत गीतकार मोहम्मद रफी साहब की याद में सिविल अस्पताल यमुनानगर में थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारी बरसात होने के बावजूद 31 रक्तदानियों ने अपने लहू का दान दिया। हर साल 31 जुलाई को पूरे भारत में रफी साहब नाइट करके रफी साहब को याद किया जाता है। यमुनानगर में रफी साहब की याद में छह समाजिक कार्य करके याद किया जाता है। इस मौके पर पंकज अरोड़ा ने बताया कि हर साल की तरह रफी नाइट का आयोजन 31 जुलाई को अग्रसैन काॅलेज जगाधरी में शाम को 6 से 9 बजे तक किया जायेगा। इसमें बालीवुड एक्टर सुदेश बेरी उपस्थित रहेंगे। डाक्टर संजीव मैहता ने बताया कि स्माइल फाउंडेशन संस्था से जुड़े पिता पुत्र डाक्टर रमेश जरियाल और उनके बेटे डाक्टर अनुपम जरियाल ने एक साथ रक्तदान करके लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। स्माइल फाउंडेशन संस्था से डाक्टर संजीव मैहता एवं प्रभजीत, अमित, अरुण, जतिंदर मक्कड़ उपस्थित रहे।