थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाया
इन्द्री, 29 जून (निस)
थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए इन्द्री के देवी मंदिर में सांखला क्लासेज करनाल एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 264 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने कहा कि रक्त किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जा सकता। यह सिर्फ एक मनुष्य ही दूसरे को दे सकता है। हम नियमित रूप से साल में कम से कम चार बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लड़का एवं लड़की को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिए। इस अवसर पर विश्व रिकार्ड होल्डर डॉ. सुरेश सैनी ने कहा कि साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है, लेकिन वह रक्त का कोई विकल्प नहीं खोज पाई है। रक्त केवल मानव शरीर में ही बनता है। डॉ.सैनी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे को छोड़ें और नशा करना ही है तो रक्तदान करने का करें। सांखला कलासेज के एसएल सांखला ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान शिविर के आयोजन में मंदिर सुधार सभा, नरेश सिंगला, गगन सिंगला, वैभव सिंगला, नरेश अरोड़ा, ललित शर्मा, साहिल चौहान, प्रवेश जावा, अर्शदीप सिंह, विकास सैनी, शिवम कनोजिया, श्रेया गुप्ता, नैंसी सिंगला, नियति कालरा, संजीव वर्मा, एसके शर्मा, सोनू कुमार, विपिन लूथरा, हिमांशु भाटिया, हिमांशु जिंदल, दिनेश कुमार, रवींद्र डंग, राजेश डंग, राकेश गर्ग, प्रदीप गोयल, नितिन गांधी, विशु नारंग, संजीव मलिक व सुरेश कुमार सैनी का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।