ब्रह्माकुमारी आश्रम में रक्तदान शिविर, 59 यूनिट रक्त संग्रहित
विश्व बंधुत्व दिवस और राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी की 18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज शाखा दिव्य अनुभूति भवन, नीलोखेड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान संचालिका बीके संगीता ने की, जबकि संचालन राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता, डायमंड...
Advertisement
विश्व बंधुत्व दिवस और राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी की 18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज शाखा दिव्य अनुभूति भवन, नीलोखेड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान संचालिका बीके संगीता ने की, जबकि संचालन राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता व पुलिस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने किया। शिविर के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्षा सनमीत कौर आहूजा रहीं। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। शिविर में प्रधानाचार्य एवं निदेशक डॉ. टी.आर. मुदगिल और बीडीपीओ आशुतोष कुमार विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित रहे।
नागरिक अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की देखरेख में डॉ. पूजा रोहिल्ला, हरि मोहन नारंग, रेशम और रजनी की टीम ने 59 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
Advertisement
डॉ. अशोक वर्मा ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं, विशेषकर नशे की गिरफ्त में आए युवाओं से समाज के लिए सकारात्मक योगदान देने की अपील की। बीके संगीता ने रक्तदाताओं और जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है, जो कई जिंदगियों को बचा सकता है।
Advertisement