मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रीन बेल्ट पर लगाये ब्लॉक हरियाली पर मंडराया खतरा

पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सरकार अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। इसको लेकर हर साल सरकार व सामाजिक संगठनों द्वारा विशेष अभियान चलाकर लाखों पेड़ लगाए जाते हैं...
Advertisement

पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सरकार अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। इसको लेकर हर साल सरकार व सामाजिक संगठनों द्वारा विशेष अभियान चलाकर लाखों पेड़ लगाए जाते हैं लेकिन चीका शहर में स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। शहर के हुड्डा कालोनी नंबर 1 व कालोनी नंबर दो में बने पार्कों व ग्रीन बेल्ट को खुद नगरपालिका ने ब्लाक लगाकर पक्का कर दिया जिससे यहां पर से हरियाला पूरी तरह से समाप्त हो गई है। घरों के समाने ग्रीन बेल्ट के लिए छोड़ी गई जगह अब वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग बनाकर रह गई है। पक्के किए गए पार्कों व ग्रीन बेल्ट से पेड़ पौधे खत्म हो गए है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। इन कालोनियों के कई पर्यावरण प्रेमियों ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि पार्कों व ग्रीन बेल्टों को फिर से खुलवाया जाए और यहां पर पौधारोपण कर इन्हें हराभरा बनाया जाए।

Advertisement
Advertisement