एसकेएस का खंड स्तरीय त्रिवार्षिक सम्मेलन संपन्न
सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर स्थानीय पब्लिक हेल्थ यूनियन दफ्तर में थानेसर ब्लॉक का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन जिला प्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न् हुआ। सम्मेलन में 75 डेलीगेट, 10 ऑब्जर्वर व 5 अतिथियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में सचिव द्वारा सांगठनिक व कोषाध्यक्ष द्वारा वित रिपोर्ट पेश की गई। सांगठनिक व वित रिपोर्ट पर 3 डेलीगेट ने बहस में हिस्सा लिया। दोनों रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पास किया गया। आगामी 3 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से ब्लाॅक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विशाल को प्रधान, सुदेश सचिव, भारती व सर्वजीत उपप्रधान, रणधीर सिंह कोषाध्यक्ष, बलविंद्र संगठन सचिव, बिजेंद्र चहल व प्रेस सचिव निर्वाचित हुए। रिटायर्ड कर्मचारी संघ के चेयरमैन जितेन्द्र बंसल ने नवनिर्वाचित ब्लॉक कमेटी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। त्रिवार्षिक सम्मेलन को राज्य उपमहासचिव संदीप सांगवान, सीटू नेता अनिल कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से मास्टर दयानंद व रामेश्वर दयाल ने संबोधित किया। मौके पर अनिल कुमार, दीपक, सुनील रतन, अशोक कुमार, बीट्टू रंगा, बाल किशन, चन्द्र भान, सचिन कुमार, ब्रह्मजीत, सुनील लौहाट व जसबीर मौजूद रहे।