प्रशासनिक मिलीभगत से खाद की हो रही कालाबाजारी : श्याम सुंदर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने मंगलवार को किसानों के लिए आई खाद की कालाबाजारी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली खाद में खुली धांधली हो रही है। हालात ये...
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने मंगलवार को किसानों के लिए आई खाद की कालाबाजारी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली खाद में खुली धांधली हो रही है। हालात ये हैं कि जहां खाद का कट्टा सरकारी रेट पर उपलब्ध होना चाहिए, वही बाजार में यह 700–800 रुपये तक बेचा जा रहा है। सरकार किसानों की मदद करने के बजाय मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही है। बतरा ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक मिलीभगत के बिना इस तरह की कालाबाजारी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ होती तो किसानों को समय पर और सस्ती दरों पर खाद मिलती, लेकिन यहां तो उनके साथ धोखा हो रहा है। कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि अगर कालाबाजारी पर तुरंत रोक नहीं लगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। बतरा ने कहा कि खाद की कमी से किसान वर्ग में रोष है और इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी किसानों के आक्रोश को और बढ़ा रही है।
Advertisement