ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाकियू का ऐलान... जान दे देंगे... जमीन नहीं

मुस्तफाबाद गांव के रकबे का विवाद गहराया, 9 को किसान करेंगे प्रदर्शन
करनाल में शुक्रवार को धरने पर बैठे किसानों को सम्बोधित करते भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान। -हप्र
Advertisement

करनाल, 6 जून (हप्र)

जनपद के गांव मुस्तफाबाद के रकबे का विवाद गहरा गया है, मामले में भाकियू ने सीधा ऐलान कर दिया कि ‘जान दे देंगे, लेकिन अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे।’ विवाद की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि भाकियू ने 9 जून को करनाल में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है जिससे प्रशासन सकते आ गया है, क्योंकि किसान पिछले दो दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

Advertisement

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नही मिलता आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के साथ विचार विर्मश करने के उपरांत आंदोलन की आगामी रणनीति का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि 9 जून को पुरानी कचहरी के समीप किसान गांधी चौक पर एकत्रित होंगे। वहां से भाकियू के बैनर तले जिला सचिवालय तक रोष मार्च निकाला जायेगा। प्रदर्शन करने के बाद उपायुक्त उत्तम सिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान अब चुप बैठेने वाले नहीं है।

जनपद के गांव मुस्तफाबाद के रकबे में बीते दिन जिला प्रशासन द्वारा किसानों की काश्त भूमि पर रेत कारोबारी को जब्री कब्जा दिलवाए जाने के मामले में किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता श्याम सिंह चौहान ढाकवाला गुजरान ने की। संबोधित करने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, कोर कमेटी चेयरमैन यशपाल राणा, प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान और राजकुमार नौतना शामिल रहे।

Advertisement