पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भाकियू 18 को देगी श्रद्धांजलि
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की एक ब्लॉक स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कलालमाजरा की अध्यक्षता में शाहाबाद अनाज मंडी के किसान रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 अगस्त को जगाधरी की अनाज मंडी में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश खानपुर ने कहा कि पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने अपने जीवन में हमेशा सच का साथ दिया और किसानों के हित की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि उनका यह योगदान किसान कभी नहीं भूल सकते। भाकियू के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस व कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा कि पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को राष्ट्रीय सम्मान न दिया जाना किसानों के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाती है। मौके पर मंडलाध्यक्ष बलकार सिंह रामनगर, कार्यकारी अध्यक्ष जसबीर सिंह मामूमाजरा, उपकार सिंह नलवी मौजूद रहे।