धान की खरीद शुरू करवाने के लिए भाकियू चढ़ूनी की भूख-हड़ताल आज
धान की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के द्वारा कल 18 सितंबर को यमुनानगर डीसी कार्यालय पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 तक किसान भूख हड़ताल पर बैठेंगे और सरकार के खिलाफ धरना, प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश संगठन सचिव हरपाल, जिला अध्यक्ष सन्जू गुन्दियाना, जिला महासचिव गुरबीर सिंह, यमुनानगर शहरी प्रधान करनजीत ने बताया कि किसान लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि धान की सरकारी खरीद 15 सितंबर से शुरू की जाए,10 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी हुई थी। उस वक्त भी भारतीय किसान यूनियन ने मांग रखी थी कि धान की सरकारी खरीद 15 तारीख तक शुरू की जाए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि हम इसको लेकर केंद्र सरकार को लैटर लिख चुके हैं और बात भी करेंगे और जल्द खरीद शुरू कर दी जाएगी, लेकिन आज तक भी हरियाणा सरकार ने खरीद शुरू करने के आदेश नहीं दिए। सरकारी खरीद शुरू न होने के कारण किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की मांग है कि तुरंत धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी जाए नहीं तो फिर 18 सितंबर को किसान सरकार के खिलाफ बड़ा फैसला लेंगे।