Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बनने के बीच ही टूटनी शुरू हुई बीकेडी रोड की सड़क

जगाधरी, 6 फरवरी (हप्र) बीकेडी रोड इलाके की लाइफ लाइन मानी जाती है। इससे क्रशर जोन के अलावा दर्जनों गांवों के किसानों की लकड़ी आदि की आवाजाही भी होती है। करीब तीन माह पहले इस सड़क की विशेष मरम्मत का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के बीकेडी रोड की टूटी हुई सड़क। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 6 फरवरी (हप्र)

बीकेडी रोड इलाके की लाइफ लाइन मानी जाती है। इससे क्रशर जोन के अलावा दर्जनों गांवों के किसानों की लकड़ी आदि की आवाजाही भी होती है। करीब तीन माह पहले इस सड़क की विशेष मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था। करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से सड़क देवधर से बूडिया चौक जगाधरी तक बननी है।

Advertisement

बीकेडी रोड की सड़क निर्माण को लेकर दैनिक ट्रिब्यून द्वारा छापी गई खबर। -हप्र

कुछ जगहों पर सड़क सीमेंट ब्लाक से बननी है। जहां पर सड़क बन गई है, वहां कई जगह पर यह उखड़नी शुरू हो गई है।

गांव नत्थनपुर से बूडिया तक सड़क एक दर्जन जगह से उखड़ी हुई है। इलाके के लोगों का कहना है कि सड़क गुणवत्ता के साथ बननी चाहिए। उनका कहना है कि इस हिसाब से तो यह दो-चार माह ही टूट जाएगी। लोक निर्माण विभाग के जेई विजय कुमार का कहना है कि सड़क बनाने का काम चल रहा है। मौसम साफ होने पर इसका काम और तेजी पकड़ जाएगा।

उनका कहना है कि फाइनल लेयर भी डलनी है। विजय कुमार का कहना है कि मई माह तक इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

Advertisement
×