Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा की संगठनात्मक शक्ति गांवों की मिट्टी से ही उपजी : सुभाष बराला

बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की उत्सुकता, समर्पण, समय की पाबंदी और सक्रिय भागीदारी यह प्रमाणित करती है कि भाजपा की संगठनात्मक शक्ति गांवों की मिट्टी से ही उपजी है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने विधानसभा हलका टोहाना के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टोहाना के गांव कन्हड़ी में सांसद सुभाष बराला का स्वागत करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की उत्सुकता, समर्पण, समय की पाबंदी और सक्रिय भागीदारी यह प्रमाणित करती है कि भाजपा की संगठनात्मक शक्ति गांवों की मिट्टी से ही उपजी है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने विधानसभा हलका टोहाना के गांव कन्हड़ी के बूथ नंबर 154 पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

सांसद बराला ने कहा कि मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं बल्कि नये भारत के निर्माण का जन आंदोलन है। उन्होंने कहा कि भाजपा का बूथ ही पार्टी की बुनियाद है और बूथ का हर कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा का सशक्त प्रतिनिधि है। सांसद ने कार्यकर्ताओं को बूथ को और अधिक मजबूत बनाने, घर-घर पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का आह्वान किया। बराला ने ग्रामीणों को स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और भारत आत्मनिर्भर की ओर बढ़ेगा। इस अवसर पर रमन मड़िया, दलजीत नैन, कृष्ण नैन, रामेहर नैन व अमरजीत नैन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×