भाजपा का लक्ष्य हर गांव-हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना : योगेंद्र राणा
असंध विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को और तेज करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने रविवार को 3 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन कार्यों पर कुल 32 लाख रुपये की लागत आई है। विधायक राणा द्वारा गांव बहलोलपुर में 10 लाख से निर्मित लंगर हाॅल का उद्घाटन किया गया, जो धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोगी रहेगा व गांव बजीदा रोड़ान में 12 लाख से अंकित जैलदार के घर तक कच्चे रास्ते को पक्का किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी और इसके अतिरिक्त गांव जुंडला में 10 लाख से गुरु रविदास सरोवर एवं पार्क में नव निर्मित शेड का लोकार्पण किया गया, जो संगत और बैठकों के लिए उपयोगी स्थान प्रदान करेगा। विधायक ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार वादों की नहीं, कार्यों की सरकार है। भाजपा का लक्ष्य हर गांव-हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक योगेंद्र राणा ने आगामी 11 अगस्त को असंध विधानसभा में होने वाली ‘तिरंगा यात्रा’ का भी निमंत्रण दिया।