भाजपा की नायब सरकार करवा रही नॉन-स्टॉप विकास कार्य : गौरव पाडला
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की नायब सरकार नॉन-स्टॉप विकास कार्य करवा रही है।
अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं प्राथमिकता पर हल की जा रही हैं, विशेष रूप से मंडियों में किसानों को बेहतर सुविधा, महिलाओं के लिए सुरक्षा और सम्मान, और युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास व रोजगार के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। भाजपा शासन में युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची रोजगार मिल रहा है, किसानों को उनकी फसलों का वाजिब एमएसपी दाम मिल रहा है और हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। आज जनता भाजपा शासन में खुशहाल और आत्मनिर्भर महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी किसान, आढ़ती, मजदूर सहित हर वर्ग के सच्चे हमदर्द व हितैषी है। सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों, आढ़तियों व मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सीएम सैनी ने प्रदेश के सभी वर्गों किसान, युवा, कर्मचारी, महिलाओं के उत्थान के लिए प्रत्येक रोज नई-नई सौगातें लेकर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि सरकार की नीति एवं योजना के लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे।
