भाजपा का बूथ स्तर के पदाधिकारियों के दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित
भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती देते हुए बूथ स्तर के पदाधिकारियों के दायित्व ग्रहण समारोह शुरू करके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपानी शुरू कर दी है। हरियाणा में भी गुजरात और मध्य प्रदेश की तरह पन्ना प्रमुखों और बूथ स्तर के पदाधिकारियों को पार्टी के लिए प्रतिदिन समय निकालकर काम करने की प्रेरणा दी जा रही है। इसी कड़ी में पहल करते हुए थानेसर विधानसभा के बूथ क्रमांक 145 की कार्य समिति की घोषणा बूथ कार्यालय ‘दीन दयाल समता स्थली’ केशव मार्ग सेक्टर-8 में गत दिवस एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कार्य समिति की घोषणा बूथ अध्यक्ष रामपाल सहारण द्वारा की गई। जबकि कार्यक्रम का आयोजन पन्ना प्रमुख डॉ. ऋषिपाल मथाना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष रहे धर्मवीर सिंह मिर्जापुर ने भाग लिया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री रमेश सैनी ने बूथ के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय में इस बूथ के कार्यकर्ताओं की पीठ प्रदेश द्वारा भी थपथपाई जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक एवं बूथ के पन्ना प्रमुख डॉ. ऋषिपाल मथाना ने विश्वास जताया कि आज कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती और काम करने के लिए जो संकल्प लिया है, वे आने वाले समय में अपने बूथ को आदर्श बूथ बनाएंगे और बूथ के प्रत्येक मतदाता को भाजपा के साथ जोड़ने का काम करेंगे। बूथ की कार्यकारिणी में पुरुषोत्तम शर्मा पालक, इंजीनियर पंकज बंसल बीएलए 2, रविंद्र सचदेवा बूथ मंत्री, संदीप यादव युवा प्रमुख, प्रेरणा कुमारी महिला प्रमुख, जसविंदर कौर और इंदिरा सचदेवा सह महिला प्रमुख, सुनील वशिष्ठ लाभार्थी प्रमुख, संजय घेरा सह लाभार्थी प्रमुख, सूरज प्रकाश भारद्वाज मन की बात प्रमुख, मोहित कक्कड़ व्हाट्सएप प्रमुख, रामकुमार मांडे व्यवसायी प्रमुख, जोगिंदर सिंह सह व्यवसायी प्रमुख, नरेंद्र चौधरी पूर्व प्रिंसिपल शिक्षक प्रमुख, जयप्रकाश शास्त्री सह शिक्षक प्रमुख, इंजीनियर हरि दत्त सैनिक प्रमुख, विनोद शर्मा सह सैनिक प्रमुख के दायित्व की घोषणा की।