Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा ने लोगों को सुविधाएं देने का किया काम : हरविंद्र कल्याण

करनाल, 23 अगस्त (हप्र) विधायक हरविंद्र कल्याण ने शुक्रवार को प्रेम नगर, गढ़ी खजूर, मुंडीगढ़ी, बलहेड़ा, देवीपुर, डेरा कश्यप, डेरा रामरंग गढ़ी भरल में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि भले-बुरे की पहचान करके ही किसी पार्टी को समर्थन देना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में शुक्रवार को भाजपा की नीतियों से ग्रामीणों को अवगत करवाते विधायक हरविंद्र कल्याण। -हप्र
Advertisement

करनाल, 23 अगस्त (हप्र)

विधायक हरविंद्र कल्याण ने शुक्रवार को प्रेम नगर, गढ़ी खजूर, मुंडीगढ़ी, बलहेड़ा, देवीपुर, डेरा कश्यप, डेरा रामरंग गढ़ी भरल में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि भले-बुरे की पहचान करके ही किसी पार्टी को समर्थन देना चाहिए। झूठे वादे करने वाले और लालच देने वाले लोगों के बहकावे में मत आना, क्योंकि कांग्रेस की सरकार हरियाणा में सबसे लंबे तक रही है, लेकिन उन्होंने सिर्फ क्षेत्रवाद और जातिवाद को बढ़ावा दिया है। कल्याण ने कहा कि कहा देश ओर राष्ट्र को समर्पित दलों का सहयोग करे न कि उन दलों का जो एक ही परिवार से निकले हुए हैं, क्षेत्र के लोगों ने यमुना बांध पर बनी सड़क, अपग्रेड हुए स्कूलों, खेतों के रास्तों, सामुदायिक केंद्रों व सड़कों के निर्माण के लिए भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। विधायक कल्याण ने कहा कि भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में हर उस समस्या का समाधान किया गया, जिसके लिए लोग तरस रहे थे, इसलिए विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दें।

Advertisement

Advertisement
×