चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत चमकाएगी भाजपा : अरविंद
पानीपत में श्याम भक्तों द्वारा निकाली भव्य निशान यात्रा की कन्हैया मित्तल ने की अगुवाई
पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल व श्याम भक्तों द्वारा पानीपत से चुलकाना तक श्याम भव्य निशान यात्रा न केवल सनातन धर्म को मजबूत करेगी, अपितु राष्ट्रीय एकता की भावना को भी सशक्त बनाएगी। नवयुवक खाटूश्याम मित्र मंडल के सौजन्य व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में रविवार को पानीपत से चुलकाना धाम तक आयोजित श्याम भव्य निशान यात्रा में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शामिल हुए। जगह-जगह पदयात्रा का स्वागत किया गया। हजारों लोग बच्चे बुजुर्ग महिलाएं कन्हैया मित्तल के स्वागत में खड़े रहे। यात्रा में मंत्री अरविंद शर्मा के साथ समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना में भी भाग लिया।
मंत्री शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की गहरी आस्था के केंद्र चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत विकसित करते हुए बेहतरीन सड़कें व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। भाजपा सरकार चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत चमकाएगी। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम का आदेश है, श्रद्धालुओं के लिए हम सब मिलकर चुलकाना धाम को चमकाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व प्रदेश में समान भाव से विकास किया जा रहा है। मंत्री ने भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की भव्य निशान यात्रा की पदयात्रा के लिए सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार सनातन धर्म को मजबूत बनाने और आमजन को राष्ट्रीय एकता के भाव के साथ जोड़ने के हैं। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन में जागरूकता लाएगी और लोगों में जोश एवं उत्साह भरने का काम करेगी।
कन्हैया मित्तल ने कहा कि सुबह साढ़े 6 बजे पदयात्रा पानीपत से चली जो 1 बजे बाबा के दरबार में पहुंची। यह बाबा का ही आशीर्वाद है कि इतनी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे। आने वाले समय में चुलकाना धाम पर भजन लिखेंगे व गाएंगे। बता दें कि खाटू (राजस्थान) के बाद चुलकाना ( समालखा) में श्याम बाबा का मुख्य मेला हर वर्ष लगता है। इस भूमि पर ही बर्बरीक जो बाद में श्याम बाबा कहलाए ने भगवान कृष्ण को शीश का दान दिया था। चुलकाना धाम में हर वर्ष लाखों श्याम प्रेमी देश विदेश से पहुंचते हैं। यहां बना बाबा लकीसर ( चुनकट ऋषि) का मंदिर भी देश विदेश में प्रसिद्ध है।

